नई दिल्ली, 20 अप्रैल . पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाने-माने कैंसर विशेषज्ञों में शुमार सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. उमंग मित्तल ने रविवार को रोबोटिक सर्जरी में फेलोशिप प्राप्त की. हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी कन्वेंशन हॉल में रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में डॉ. उमंग मित्तल को यह फेलोशिप डिप्लोमा प्रदान किया गया. वे 6वें कैंसर समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 में ‘कैंसर केयर लीडरशिप अवॉर्ड-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी’ से भी सम्मानित हो चुके हैं.
डॉ. उमंग वर्ष 1999 से मेरठ और एनसीआर में प्रैक्टिस कर रहे सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट हैं. उन्होंने कैंसर के 20000 से अधिक मामलों का ऑपरेशन किया है और इस क्षेत्र में कैंसर के इलाज की नवीनतम तकनीकें लेकर आए हैं, जिसमें स्तन कैंसर में स्तन संरक्षण सर्जरी, मौखिक कैंसर के बाद जबड़े और जीभ का फ्री फ्लैप पुनर्निर्माण शामिल हैं.
उन्होंने वक्ष कैंसर में न्यूनतम आक्रामक सर्जरी, ऑपरेशन के दौरान कैंसर सर्जरी की पूर्णता की पहचान करने के लिए फ्रोजन सेक्शन का उपयोग, सर्जरी के दौरान कैंसर के फैलाव की निगरानी करने में महत्वपूर्ण काम किया है. उन्होंने ऑपरेशन के बाद की जटिलताओं को रोकने और आवश्यक न्यूनतम क्षेत्र को हटाने के लिए आईसीजी जासूसी कैमरा सर्जरी तथा सर्जरी के दुष्प्रभावों को कम करने पर काम किया है. इसके अलावा उन्होंने रिकवरी में सुधार करने और बेहतर कैंसर सर्जरी करने के लिए कैंसर में रोबोटिक सर्जरी शुरू की है.
—————
/ रामानुज शर्मा
You may also like
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ∘∘
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां… वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं ∘∘
स्वामी चिदानंद ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर जताई चिंता, कहा- ममता सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए
फरीदाबाद : केंद्र व प्रदेश के लिए जल्द होगी भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा: कृष्णपाल गुर्जर
नेपाल-भारत के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर चर्चा