Next Story
Newszop

हीट वेव से बचाव के लिए आम जनमानस को न हो असुविधा: नगर आयुक्त

Send Push

कानपुर, 21अप्रैल . जनपद में हीट वेव से आम जनमानस के बचाव के लिए शासन के दिशा निर्देश हैं कि आम लोगों हीट वेव से बचाव के लिए व्यवस्था पुख्ता हो. इसी क्रम में झकरकटी बस अड्डे के बगल में नगर निगम द्वारा संचालित कूलिंग सेंटर का जाएज़ा लिया. यह जानकारी सोमवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी.

नगर आयुक्त ने बताया कि मौके पर उपस्थित पर्यावरण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में यह कूलिंग सेंटर यहां पर आने वाले राहगीरों को हीट वेव के दौरान गर्मी व लू से बचने के लिए तैयार किया गया है. इसमें राहगीरों के बैठने के लिए कुर्सी, बेड , पीने योग्य पानी तथा कूलर/पंखे स्थापित किए गए है. मौके पर नगर आयुक्त को कूलिंग सेंटर में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली. साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि यह व्यवस्थाएं पूरे हीट वेव के दौरान यथावत बनाए रखी जाएं.

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यह निर्देश दिए गए कि नगर निगम की सीमा में बने सभी रैन बसेरे में कूलिंग सेंटरों की व्यवस्था का प्रावधान किया जाए, जिसमें पीने योग्य ठंडा पानी, कूलर व राहगीरों के लिए बैठने व आराम करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही हीट वेव से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी की गई नीतियों के विषय में जनमानस को जागरूक करें. इसके साथ ही अभिप्रेत बोर्ड, बैनर आदि स्थापित कर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now