Next Story
Newszop

एआई के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक देश एक चुनाव की अपील रही आकर्षण का केंद्र

Send Push

image

कानपुर, 21 अप्रैल . भाजपा द्वारा आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आधारित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक करने के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का एआई प्रस्तुतिकरण आकर्षण का केंद्र रहा.

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में आयोजित प्रबुद्ध कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले लाभ की जानकारी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा एआई तकनीक के जरिये संदेश पहुंचाया गया.

एआई से बना वीडियो देखने में जितना आकर्षक था उतना ही हैरान कर देने वाला था. छह मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो में हूबहू अटल जी जैसी बोली और चेहरे के हाव-भाव देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वह इस दुनिया में नहीं हैं.

वीडियो में बाजपेयी जी कहते हुए नजर आये कि बार-बार चुनावी प्रक्रिया न केवल लोकतांत्रिक प्रणाली में बाधक है, बल्कि विकास कार्यों तथा शासन व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं. एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव इन चुनौतियों के समाधान का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है. यह हमारे लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएगा. विकास की गति को तीव्र करेगा. आर्थिक व्यय में कटौती करेगा. साथ ही प्रशासनिक स्थिरता भी लेगा. संपूर्ण देश में निर्वाचन होने से लोकतंत्र का एक विशाल महापर्व के रूप में पूरा राष्ट्र उत्सव मनाएगा.

इस एआई अवतार को आईआईटी कानपुर से रिसर्च कर रहे विनायक पाठक ने बनाया है. विनायक पाठक अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से पढाई कर वर्तमान में आईआईटी कानपुर से रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने अटल जी के एआई अवतार को कार्यक्रम में प्रस्तुत किया.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now