Next Story
Newszop

डॉ. मांगी लाल जाट ने डेयर के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक का कार्यभार संभाला

Send Push

नई दिल्ली, 21 अप्रैल . नामचीन कृषि विज्ञानी डॉ. मांगी लाल जाट ने आज यहां कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया. इस महत्वपूर्ण पद पर डॉ. जाट के आने से आईसीएआर में परिवर्तनकारी दौर की उम्मीद जताई जा रही है.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पिछले सप्ताह अपनी अधिसूचना में डॉ. जाट को तीन साल की अवधि के लिए डेयर का नया सचिव और आईसीएआर का महानिदेशक नियुक्त किया है. इससे पहले वे हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आईसीआरआईएसएटी) में उप महानिदेशक (अनुसंधान) और वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक के रूप में कार्यरत थे.

डॉ. जाट कृषि विज्ञान, जलवायु-अनुकूल कृषि के साथ संरक्षित कृषि में 25 वर्षों से अधिक का वृहद अनुभव रखते हैं. उनकी नियुक्ति से आईसीएआर के व्यापक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नवाचार, संधारणीयता एवं किसान-केन्द्रित अनुसंधान को गति मिलने की उम्मीद है.

आईसीएआर -भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली के पूर्व छात्र डॉ. जाट ने वर्षा आधारित बाजरा फसल में मृदा नमी संरक्षण की विशेषज्ञता- शुष्क क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे विषय पर कृषि विज्ञान में पीएचडी की है. उनके अग्रणी शोध ने एशिया और अफ्रीका महादेश में छोटे किसानों के लिए सतत गहनता की रणनीतियों को नया आकार दिया, जिससे खाद्य प्रणाली के जलवायु अनुकूल उत्पादन हेतु वैश्विक प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

डॉ. जाट ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ प्रिसिजन एग्रीकल्चर (आईएसपीए) सहित कई प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी (एनएएएस) के फेलो के रूप में उन्हें अपने करियर में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें कृषि अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआर की सर्वोच्च मान्यताओं में से एक रफी अहमद किदवई पुरस्कार शामिल है.

————–

/ दधिबल यादव

Loving Newspoint? Download the app now