जोधपुर 20 अपै्रल . केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गईं. बैठक में केंद्रीय मंत्री द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सुनवाई करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए.
ग्रीष्म ऋतु व नहर बंदी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आमजन के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विकास अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों से प्रत्येक गांव में खऱाब ट्यूबवेल व नलकूप की रिपोर्ट दो दिवस में मंगवाकर कंटीजेन्सी प्लान के तहत खऱाब ट्यूबवेल व नलकूप को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए. केन्द्रीय मंत्री ने जलदाय विभाग व पुलिस को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पेयजल कनेक्शन हटवाते हुए मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधीक्षण अभियंता को लंबित विद्युत कनेक्शन शीघ्र पूर्ण करने तथा कुसुम योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना, पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर व अधीनस्थ कार्मिकों की जानकारी लेते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर को पीएचसी व सीएचसी में रिक्त पदों पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांचने व कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.बैठक में जिला प्रभारी राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, जिला कलेक्टर एचएल अटल, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, एसीईओ जोधपुर गणपत, एसीईओ ललित कुमार गर्ग, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें.
स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में भक्ति शक्ति की धरा पोकरण पहुंचने पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का धूमधड़ाके से स्वागत अभिनंदन किया गया. पोकरण से रामदेवरा भैरव गुफा होते हुए नई रेल लाइन स्वीकृति कराने पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत अभिनंदन में पलक पांवड़े बिछा दिए. पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज के साथ केन्द्रीय मंत्री के पोकरण पहुंचने पर आतिशबाजी की गई और पुष्पों की वर्षा से स्वागत अभिनंदन किया गया. पोकरण के गांधी चौक में केन्द्रीय का नागरिक अभिनंदन किया गया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत को उनके वजन के बराबर गुड़ से तौला गया. यह गुड़ गौशाला भेजा गया. शेखावत पोकरण से देर रात रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेव के दरबार में धोक लगाई. रामसापीर की समाधि के दर्शन कर देश खुशहाली और अमन चैन की प्रार्थना की.
/ सतीश
You may also like
MI vs CSK Turning Point of The Match: रोहित-सूर्या की पार्टनरशिप ने बना दिया मैच को एकतरफा
मध्य प्रदेश अब चीता स्टेट बनने की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री मोहन यादव
इजरायल ने लेबनान में फिर किया हवाई हमला, हिजबुल्ला सदस्य की मौत
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आईपीएल 2025 : 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने मुंबई में सीएसके के लिए की शानदार शुरुआत