इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम हैं और इस मौसम में लोग एसी कूलर के बिना रह नहीं सकते है। हर घर में आपको अभी एसी और कूलर चलते दिखेंगे, लेकिन हाल ही में खुलासा हुआ है कि अंबानी के एंटीलिया हाउस में एसी नहीं लगे ह,. क्योंकि एसी के आउटडोर यूनिट कहीं पर भी बाहर नहीं लगे है। ऐसे में लगता हैं की इस पूरे घर में ही कही भी एसी नहीं है। वैसे इस घर की कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है, यह 27 मंजिला घर न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि इसलिए भी चर्चा में है कि यह बिना किसी पारंपरित एसी सिस्टम के ठंडा रहता है। आइए जानें कि क्या सच में ही ऐसा है।
क्यों हो रही ऐसी चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अंबानी के एंटीलिया में आपको कहीं पर भी पारंपरिक एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट नजर नहीं आएगी, इसी वजह से ऐसी चर्चा है कि क्या एंटीलिया में एसी नहीं लगा है, दरअसल घर की खूबसूरत कांच और मार्बल की दीवारों की सुंदरता एसी के आउटडोर यूनिट से छिप जाती है। यही वजह से अंबानी परिवार ने एक सेंट्रलाइज्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो कि इंसानों की बजाय मार्बल, इंटीरियर्स और फूलों के हिसाब से टैम्प्रेचर कंट्रोल करता है।
कैसे लगा पता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां के एसी को मैन्युअली रूप से सेट नहीं किया जा सकता था। हाल ही में एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने वहां के एसी सिस्टम के बारे में खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो 50 मॉडलों के साथ डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए शूटिंग कर रही थीं, उस वक्त एंटीलिया गई थीं। अंबानी का परिवार एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर रहता हैं जहां से उनको अरब सागर का शानदार नजारा और मुंबई की नमी और प्रदूषण से मुक्ति मिलती है।
pc- jansatta
You may also like
पंजाब: काउंटर इंटेलिजेंस ने अमेरिका से जुड़े अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, पांच पिस्तौल बरामद
Antilia House: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में नहीं लगा हैं एक भी AC, जाने कैसे ठंडा रहता 15,000 करोड़ रुपये का ये मकान
एक्टर विष्णु विशाल के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ज्वाला गुट्टा ने बेटी को दिया जन्म
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ι
अमित शाह के कंधों पर नई जिम्मेदारी?