इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, राज्य में गर्मी का हाल ऐसा हैं की भट्टी की सी आग निकल रही हैं, लू के कारण लोगों को घरों से निकल पाना मुश्किल हो रहा हैं, इसके चलते अधिकांश जिलों में दिन और रात के समय तपन बढ़ रही है. राज्य का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। गर्मी के चलते लोग इससे बचाव के उपाय ढूंढ रहे हैं। अप्रैल के महीने में ही जुन और जुलाई जैसी प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
गर्मी से लोग हो रहे बेहाल
गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं, मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा और कुछ स्थानों पर दिन और रात को हिट वेव दर्ज की गई, इसके अलावा तापमान की बात करे तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 38.3 डिग्री, अलवर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.5 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.8 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आगामी दिनों में राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं, वहीं कुछ जिलों में हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान जताया है।
pc- aaj tak
You may also like
'मुझे अपने परिवार से बात करनी है', 26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा की मांग, दिल्ली कोर्ट में 23 अप्रैल को होगी सुनवाई..
अयोध्या के 6 प्रमुख प्रवेश द्वारों को पर्यटक केंद्र बनाएगी योगी सरकार
राहुल गांधी कर रहे भारत का अपमान, गड़बड़ी कांग्रेस के अंदर, चुनाव आयोग में नहीं : संजय निरुपम
सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी तीन महीने बाद 24000 के पार, निवेशकों की पूंजी 7 लाख करोड़ बढ़ी
दिल्ली : भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, 'आप' ने नहीं उतारे प्रत्याशी