
IPL 2025: IPL 2025 के इस संस्करण में अब तक लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं। इस स्थिति में, BCCI और अन्य क्रिकेट बोर्ड आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में, क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें आईपीएल में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। यदि आप चयनित टीम के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की A टीम का वेस्टइंडीज दौरा साउथ अफ्रीका की A टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा
इस समय क्रिकेट जगत में IPL का प्रभाव देखा जा रहा है। IPL समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों में लौट जाएंगे। इसी क्रम में, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी A टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे का आयोजन किया है। इस दौरे में टीम 3 अनाधिकारिक वनडे और 2 दिवसीय मैच खेलेगी।
टीम में आईपीएल के खिलाड़ियों का न होना IPL में खेलने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
आईपीएल 2025 के सीजन में साउथ अफ्रीका के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिला है, लेकिन 21 मई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल के किसी भी स्टार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। टीम स्क्वॉड में मुख्य रूप से टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका A की टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए साउथ अफ्रीका A की टीम स्क्वॉड
मार्क्स एकरमैन (कप्तान), ओकुहले सेले, रुआन डी स्वार्ड्ट, शल्क एंजेलब्रेच, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्डन हरमन, ट्रिस्टन लुस, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, लेसेगो सेनोक्वेन, जेसन स्मिथ और प्रेनेलन सुब्रायन
You may also like
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय रेलवे की लोअर बर्थ रिजर्वेशन सुविधा
स्पा सेंटर में हो रहा था देह व्यापार, फर्जी ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, फिर ये हुआ
यहां मां काली की मूर्ति को आता है बहुत पसीना, कूलर से भी नहीं मिटती गर्मी, 4 घंटे चलता है AC ∘∘
नाग देवता के इन चमत्कारी मंदिरों के दर्शन मात्र से ही खुल सकते हैं किस्मत के बंद ताले ∘∘
कश्मीर के kishtwar में बरसेगी आसमानी आफत बादल फटने से 100 से ज्यादा लोग बचाए गए और 3 की मौत..