बांका: बिहार के बांका जिला के बाराहाट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 58 किलो 480 ग्राम चांदी बरामद की है। चांदी कार में बने गुप्त तहखाने में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह चांदी पश्चिम बंगाल से दरभंगा ले जाई जा रही थी। बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाराहाट बाजार के पास वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार के अंदर तहखानापुलिस की तलाशी में कार के अंदर तहखाना मिला। जिसमें भारी मात्रा में चांदी के जेवर छिपाए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुप्रसाद कर्मकार, पिता प्रफुल्ल कर्मकार और अमन मलिक, पिता रंजीत मलिक के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ में पता चला कि वे चांदी को बंगाल से दरभंगा ले जा रहे थे। बरामद चांदी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आयकर विभाग को सूचना मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ अर्चना कुमारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच की निगरानी की। एसडीपीओ ने बताया कि इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचना दे दी गई है। दोनों विभाग अब चांदी के स्रोत और टैक्स चोरी की जांच करेंगे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस तस्करी रैकेट से और कौन लोग जुड़े हैं। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।
You may also like
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति, जानिए कैसे ι
जानिए बुरे समय के संकेत: 8 महत्वपूर्ण बातें
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तो भाग्यशाली हैं आप, जरुर जानिए ι
इन लोगों के गलती से भी मत छूना पैर, बन जाएंगे पाप के भागी, हो जाएंगे बर्बाद ι
महिला नागा साधु बनना कठिन क्यों है? लगातार कई सालों तक देनी पड़ती है कड़ी परीक्षाएं. फिर मिलता है नया जन्म ι