Next Story
Newszop

RAS मुक्ता राव क्या होगी अरेस्ट ? पत्नी के भावुक वीडियो के बाद आया पुलिस का रिएक्शन

Send Push
जयपुर: आरएएस मुक्ता राव पर रुपए नहीं देने का आरोप लगाकर सुसाइड करने वाले केस में मृतक की पत्नी की एक मार्मिक पीड़ा सामने आई है। इस केस में मृतक बिजनेसमैन भारत कुमार सैनी के पिता भानु प्रताप सैनी ने समाज के लोगों के कहने पर 41 लाख रुपए लेकर राजीनामा कर लिया था। अब मृतक की पत्नी सोनम ने राजीनामे से इनकार कर दिया है। सोनम का कहना है कि उनके पति की जान की कीमत लगाने वाली आरएएस मुक्ता राव को जेल होनी चाहिए। सोनम ने कहा कि मौत के बाद मुक्ता ने 41 लाख रुपए दे दिए। अगर सुसाइड से एक दिन पहले 10 लाख रुपए दे दिए होते तो उसकी दुनिया नहीं उजड़ती। गहने गिरवी रखकर मकान बनाया थाअपने पति के विलाप में रोते हुए सोनम ने कहा कि आरएएस मुक्ता राव का घर बनाने के लिए उनके पति ने पाई पाई लगा दी। यहां तक कि पूरे गहने गिरवी रखकर महंगा सामान मंगाया और मुक्ता राव के घर में लगाया। पहले तो मुक्ता राव जल्द रुपए देने की बातें कहती रही लेकिन बाद में मुकर गई। ऐसे में भारत सैनी ने जहां जहां से माल खरीदा। वे लोग उससे रुपए मांग रहे थे। भारत कुमार सैनी लगातार मुक्ता राव से रुपए मांग रहा था लेकिन उसने कह दिया कि अब उसके पास रुपए नहीं है। सोनम का कहना है कि उसकी सारी ज्वेलरी मुथुड फाइनेंस में गिरवी रखी हुई है। रुपए नहीं चाहिए, पति को लौटा दो18 अप्रैल को भारत कुमार सैनी ने रॉयल ग्रीन सोसायटी अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसी अपार्टमेंट में आरएएस मुक्ता राव का नया आशियाना भारत कुमार सैनी ने तैयार किया था। रुपए नहीं देने से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया। मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें आरएएस मुक्ता राव को सुसाइड का जिम्मेदार बताया गया। मृतक के पिता द्वारा राजीनामा करने पर पत्नी सोनम का कहना है कि उसे रुपए नहीं चाहिए बल्कि उसे तो उसका पति वापस चाहिए। कपड़े हाथ में लेकर बोली, इनमें सिर्फ खुशबू है, पति का शरीर नहींरोती बिलखती सोनम अपने पति के कपड़ों को सहज कर गोद में लेकर बैठी है। शर्ट की कॉलर दिखाते हुए बोली कि यह कॉलर है लेकिन इसमें गर्दन नहीं है। बाजू है लेकिन इनमें हाथ नहीं है। पेंट दिखाते हुए कहती है कि इनमें उनके पैर ही नहीं है। इन कपड़ों में सिर्फ उनके पति की महक है लेकिन शरीर नहीं है। बिलखते हुए सोनम कहती है कि उसे उसका पति चाहिए। इन कपड़ों से और उनकी यादों के सहारे में वह जिंदा नहीं रह सकती। जांच जारी, कानूनी कार्रवाई होगीइस मामले में डीसीपी अमित कुमार का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद मृतक के पिता द्वारा राजीनामे की अर्जी देने से केस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुलिस बड़ी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। मौके का सीसीटीवी फुटेज जुटा लिया है। स्थानीय लोगों से बयान भी दर्ज किए गए हैं। परिवार वालों के बयान भी लिए जाएंगे। डीसीपी ने कहा कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now