जयपुर: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहली बार लीग में कोई ऐसा खिलाड़ी खेलने उतरा जिसका जन्म आईपीएल के बाद हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। तब तक आईपीएल के तीन सीजन हो गए थे। वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। शार्दुल-आवेश ने आड़े हाथों लियावैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की पारी के पहले ओवर में ही स्ट्राइक पर आ गए। चौथी गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर का सामना किया। आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस में चल रहे शार्दुल की पहली गेंद पर वैभव ने विकेट छोड़ा और कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में आवेश खान के खिलाफ भी उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारा। इस गेंद बॉलर के सिर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के बाहर गई। इस ओवर की आखिरी गेंद पर एक चौका भी लगाया। वैभव ने स्पिनर पर भी बटोरे रनऐसा नहीं है कि वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ तेज गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए। उन्होंने स्पिनर्स को भी नहीं छोड़ा। भारत के लिए खेल चुके रवि बिश्नोई को चौका मारा। फिर दिग्वेश राठी की गेंद पर छक्का जड़ा। आईपीएल 2025 में दिग्वेश ने कमाल की बॉलिंग की है। उन्होंने लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन वैभव ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्होंने 20 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के मारे। उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा।
संजू सैमसन की जगह मिला मौकावैभव सूर्यवंशी को इस मैच में संजू सैमसन की जगह खेलने का मौका मिला। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में संजू को पसली में दर्द महसूस हुआ था। इसकी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इस मैच में वह फिट नहीं हुई तो वैभव को खेलने का मौका मिला। रियान पराग ने टीम की कप्तानी की। राजस्थान को इस मैच में दो रनों से हार झेलनी पड़ी।𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q
You may also like
UP Weather Alert: Heavy Rain, Thunderstorms and 50 km/h Winds Expected in Western Uttar Pradesh Today
घर में इन 5 तस्वीरों का होना बनता है दुर्भाग्य का कारण ∘∘
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ∘∘
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस तरह लगाएं मनी प्लांट. वरना भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम. Vastu Tips For Money Plant ∘∘
घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, होगी अपार धन की प्राप्ति ∘∘