शाहरुख खान सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। रोमांस किंग कहे जाने वाले इस एक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं जो आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं। खैर, उनकी तरह ही उनका घर 'मन्नत' भी उतना ही ध्यान खींचता है। हालांकि, फिलहाल इस जगह पर काम चल रहा है और घर को रिनोवेट किया जा रहा है। हाल ही में इसके काम के शुरुआती फेज को दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया और यह वायरल हो रहा है।इंस्टेंट बॉलीवुड के शेयर किए गए वीडियो में हम घर की ऊपरी मंजिल पर मजदूरों को काम करते हुए देख सकते हैं। वे काम से पहले रस्सी और जरूरी सामान बांध रहे हैं। पूरा घर खाली है। शाहरुख खान और उनका परिवार मन्नत से बाहर चले गए हैं। इस बंगले में काम दो साल में पूरा होने की संभावना है। शाहरुख, गौरी और बच्चों को बांद्रा के आलीशान पाली हिल में एक खूबसूरत अपार्टमेंट में जाते हुए देखा गया। वे फिलहाल वहीं शिफ्ट हो गए हैं। शाहरुख खान के घर में चल रहा कामइस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कुछ लोग तो मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कितने लकी मजदूर हैं यार, शाहरुख का घर बनाने को मिला। एक ने कहा- मजदूर की जरूरत है तो मैं रेडी हूं। एक यूजर बोला- काम करने वाले भी कहेंगे, 'मैंने शाहरुख का घर बनाया है।' ज्यादातर लोगों ने शाहरुख के घर मन्नत पर इसी तरह की बातें कीं और मजे लिए। वाशु भगनानी की प्राॉपर्टी पर रह रहे शाहरुखएचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने ये फ्लोर किसी और से नहीं बल्कि वाशु भगनानी से लीज पर लिए हैं। यह एक पारिवारिक मामला है। इस समझौते पर उनके बच्चों, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साइन थे, जो इस प्रॉपर्टी के सह-मालिक हैं। शाहरुख खान हाल ही में दुबई में थे और डैमक प्रॉपर्टीज के एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपने फैंस से बातचीत की और उनकी मजेदार बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई।
You may also like
घर पर कभी न लगाएं ये पौधा, वरना परिवार पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव. फिर तिजोरी हो जाएगी खाली ∘∘
'15 रन चाहिए या 20, मैं अपने यॉर्कर पर भरोसा करता हूं' : आवेश खान
वियरेबल टेक्नोलॉजी लोगों को रोजमर्रा के तनाव से निपटने में कर सकती है मदद
बांग्लादेश में विरोध-प्रदर्शनों पर रोक, फिर भी सड़कों पर उतरे अवामी लीग के सदस्य, शेख हसीना के समर्थन में लगाए नारे
बुरा समय हुआ समाप्त कई साल बाद रविवार के दिन बना ऐसा राजयोग ये 5 राशिया बन जाएँगी करोड़पति जीवन बनेगा खुशहाल…