Next Story
Newszop

Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया

Send Push
प्रमोद पाल, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पिता ने अपने 36 वर्षीय बेटे की हत्या के बाद शव को स्वीकारने से इनकार कर दिया। बाद में अंतिम संस्कार भी नहीं किया। पिता के इस निर्णय से लोग हैरत में हैं और कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बेटा प्रदीप साहनी पिछले 8 वर्षों से घर से अलग वीडियो क्रिएटर अपनी प्रेमिका के घर रह रहा था। पुलिस द्वारा दाह संस्कार प्रेमिका की मौजूदगी में श्मशान घाट पर कर्मकांड कराने वाले डोम के हाथों कराया गया। इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है कि आखिर एक पिता को अपने बेटे से ऐसी क्या नाराजगी थी, जिसने खून के रिश्ते को जीते जी खत्म कर दिया और अब मौत के बाद भी उसे परिजनों का कंधा तक नसीब नहीं हो सका। कंधा तो छोड़िए साहब परिजनों की पांच लकड़ी और मुखाग्नि भी किसी ऐसे व्यक्ति ने दी, जिसका उससे कोई रिश्ता नहीं था। चर्चा है कि अंधे प्रेम में वशीभूत होकर बेटे ने अपने परिजनों से संबंध खराब कर लिए थे। पिता सहित अन्य परिजन से प्रदीप 8 सालों तक अपने परिवार से मिलने की कोशिश ही नहीं की, जबकि सामाजिक रूप से प्रेमिका ने भी उसे नहीं अपनाया, दोनों लिव इन में रह रहे थे।सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते गुरुवार की रात एक 36 वर्षीय युवक की बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसकी सूचना जब उसके पिता को दी तो पिता ने शव को लेने से ही इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार की बात आई तो उससे इससे भी मुंह मोड़ लिया। अंत में पुलिस ने युवक का दाह संस्कार राप्ती तट पर स्थित श्मशान घाट पर काम करने वाले डोम के हाथों कराया। इस दौरान युवक की प्रेमिका भी वहां मौजूद रही। प्रेमिका ने कहा कि मैं प्रदीप साहनी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रहती थी। वह मेरे घर पिछले 8 साल से जरूर रहता था। घर के सारे काम भी करता था, मैं वीडियो क्रिएटर हूं। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती हूं, उसमें वह मेरा सहयोग करता था। इसके अतिरिक्त मेरा उससे कोई संबंध नहीं था, लेकिन इस बात की चर्चा गांव भर में है कि दोनों एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसी बात से पिता और उसके भाई प्रदीप से नाराज थे। पिछले 8 सालों से उनके बीच कोई संबंध नहीं था। न तो प्रदीप अपने घर आता-जाता था और न ही वहां कोई उससे मिलने आता था। इस बारे में पुलिस का कहना है कि मौत के बाद पिता को सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने शव लेने से इनकार किया और जब दाह संस्कार की बात आई तो रीति-रिवाज को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने दाह संस्कार करने से भी मना कर दिया। इसके बाद युवक की कथित प्रेमिका शिल्पा यादव की मौजूदगी में डोम के हाथों दाह संस्कार कराया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now