नई दिल्ली: दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में बाजार में आई गिरावट का फायदा उठाते हुए पांच कंपनियों में निवेश किया। उन्होंने थॉमस स्कॉट, कॉनकॉर्ड कंट्रोल, श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी,क्वालिटेक लैब्स और क्वाडरेंट फ्यूचर टेक में हिस्सेदारी खरीदी है। मार्च 2025 तिमाही में इन कंपनियों के प्रमुख शेयरधारकों की लिस्ट में पहली बार उनका नाम आया है। दूसरी ओर एक और दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने भी पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है या वह पूरी तरह इनसे निकल गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में इन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 1% से कम हो गई है।सेबी के नियमों के मुताबिक सभी लिस्टेड कंपनियों को हर तीन महीने में अपने शेयरधारकों की जानकारी देनी होती है। इसमें उन सभी शेयरधारकों के नाम होते हैं जिनके पास कंपनी के 1% या उससे ज्यादा शेयर होते हैं। कचोलिया ने हाल ही में लिस्ट हुई टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन ड्रिवन कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक में 1.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। कचोलिया की कंपनी सूर्यवंशी कमोट्रेड के पास 31 मार्च 2025 तक इस कंपनी के 7,64,584 शेयर थे। इसकी वैल्यू करीब 40 करोड़ रुपये है। किसमें की खरीदारीइसी तरह कचोलिया के पास क्वालीटेक लैब्स के 5,06,400 शेयर यानी 5.07% हिस्सेदारी है। 31 मार्च 2025 तक इन शेयरों की कीमत 17 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा थी। यह कंपनी एंड टु एंड टेस्टिंग सॉल्यूशन देती है। साथ उन्होंने मुंबई की एक गारमेंट कंपनी थॉमस स्कॉट (इंडिया) में भी बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। उनके पास इस कंपनी के 3,07,539 शेयर हैं, जो कंपनी की 2.43% हिस्सेदारी है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक इन शेयरों की कीमत 9.3 करोड़ रुपये थी। इस कंपनी का मार्केट कैप 330 करोड़ रुपये है और इस साल कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी गिरावट आई है।कचोलिया ने एक और SME कंपनी, श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी में भी 5,59,700 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी में 3.63% हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 6.5 करोड़ रुपये है। यह कंपनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन देती है। कचोलिया ने मार्च तिमाही में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के भी 76,433 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी में 1.21% हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू 8.4 करोड़ रुपये है। इस साल कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियोदूसरी तरफ, मुकुल महावीर अग्रवाल का नाम कई कंपनियों के प्रमुख शेयरधारकों की लिस्ट से कट गया है। इन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम हो गई है या वह पूरी तरह इनसे निकल गए हैं। इनमें टायर बनाने वाली कंपनी सीएट, लग्जरी घड़ी बेचने वाली कंपनी एथोस, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, सारडा एनर्जी एंड मिनरल्स और ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं। तीसरी तिमाही में उनकी इन कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी।
You may also like
2025 Ducati Scrambler Full Throttle Launched in India at ₹12.60 Lakh: A Fusion of Style, Power, and Precision
Rashifal 22 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, आपका कोई रूका काम हो सकता हैं पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी! I4C ने जारी किया अलर्ट, जानिए कैसे बचें इन साइबर जालसाजों से
फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्क परमीट पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में
शी चिनफिंग की दक्षिण-पूर्व एशिया यात्रा का परिचय