Next Story
Newszop

इंजीनियर के 14 ठिकानों पर छापे, 22 अकाउंट में 21 लाख कैश, बेटे-बेटी की पढाई पर 30 लाख खर्च, 11.5 करोड़ की संपत्ति

Send Push
जयपुर: करीब एक महीने पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर अविनाश शर्मा के ठिकानों पर दबिश दी थी। आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करके काली कमाई का भंडाफोड़ किया था। करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज पाए गए थे। अब जलदाय विभाग का सुपरिटेंडिंग इंजीनियर एसीबी के जाल में फंसा है। आज रविवार (20 अप्रैल) को एसीबी ने सुपरिटेंडिंग इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ के ठिकानों पर एसीबी ने छापे मारे हैं। प्रारम्भिक जांच में एसीबी की टीम को 11.50 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। यह संपत्ति आय से 161 गुना अधिक है। कोर्ट से वारंट लेकर एसीबी ने की छापेमारीपीएचईडी के जिस अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई चल रही है। वह अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ बांसवाड़ा में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। डिप्टी एसपी भिवाड़ी परमेश्वर लाल के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है। एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि संदिग्ध अधिकारी के खिलाफ एसीबी को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद गोपनीय तरीके से जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कोर्ट से वारंट प्राप्त करके अशोक कुमार जांगिड़ के अलग-अलग 14 ठिकानों पर दबिश देकर संपत्ति की जांच की जा रही है। सर्च की कार्रवाई जयपुर, उदयपुर, टोंक, अजमेर और कोटपूतली में अलग अलग ठिकानों पर चल रही है। इन ठिकानों पर चल रही है एसीबी की सर्च1. गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर वैशालीनगर जयपुर में स्थित मकान पर2. आदर्श प्लाजा, बनी पार्क जयपुर में स्थित दुकान पर3. बिंदायका रीको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में स्थित दुकान पर4. संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैंड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड स्थित निवास स्थान पर5. ग्राम बुचारा, तहसील पावटा जिला कोटपूतली में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज पर6. संदिग्ध अधिकारी के नाम ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस पर7. जावद जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म UN MINERALS पर8. जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म UN MINERALS में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान पर9. कोच्छला झाडोल जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज पर10. खनिज लीज SHREE BALABERI BALAJI GRANITE MINES & MINERALS ग्राम नगर तहसील मालपुरा जिला टोंक11. लक्ष्मीपुरा सरवाड़ अजमेर में संदिग्ध अधिकारी के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज पर12. संदिग्ध अधिकारी के कार्यालय अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा में13. संदिग्ध अधिकारी के बांसवाड़ा स्थित निवास स्थान पर14. खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालयों से रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। जानिए कहां-कहां खपाई काली कमाईसंदिग्ध अधिकारी के स्वयं के नाम 19 परिसंपत्तियां होने के दस्तावेज सामने आए हैं। साथ ही उनकी पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 परिसंपत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम 32 परिसंपत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 54 अचल परिसंपत्ति क्रय करने और निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च करने के दस्तावेज भी मिले हैं। संदिग्ध अधिकारी द्वारा उपरोक्त स्थानों पर स्वयं के नाम जयपुर और पावटा में मकान, कैमरिया पावटा में फार्म हाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क, बिन्दायका में व्यावसायिक दुकान, पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर और बुचारा पावटा में 5 खनिज लीज, श्रीमाधोपुर में कमर्शियल भूमि खनिज, ग्राइन्डिंग उद्योग प्रयोजनार्थ खरीद करने और निवेश करने में करोड़ों रुपये खर्च करने का भी अनुमान है। अशोक कुमार जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम पर उदयपुर, मालपुरा, अजमेर और बुचारा पावटा में स्थित खनिज लीजों में क्रेशर, पोकलेन मशीन, एल एंड टी मशीन, आईआर ब्लास्टिंग मशीन, डंपर और खनिज संचालन में करोड़ों रुपये खर्च करना भी सामने आया है।संदिग्ध अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ और उनके परिवारजनों के कुल 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रुपये होने का पता चला है। बेटे-बेटी की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रुपये खर्च करने की जानकारी भी मिली है।
Loving Newspoint? Download the app now