रायगढ़, 21 अप्रैल . महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना का कारण एक तेज रफ्तार ट्रक थी. जिसने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा.
मामला रायगढ़ के खोपोली के निकट बोरघाट का है, जहां एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार देर रात 11 बजे मुंबई लेन पर हुआ. पुणे से मुंबई की ओर तेज गति से जा रहे एक मालवाहक ट्रक ने एक हाईवे पेट्रोल वाहन सहित पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस, लोनावाला, खंडाला पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए पनवेल, खोपोली और लोनावाला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की वजह से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. बाद में मुंबई-पुणे हाईवे को फिर से शुरू कर दिया गया.
इससे पहले बीते 18 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर इलाके में बीएमसी का कचरा ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके के पास स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
चेंबूर पुलिस के मुताबिक, बीएमसी का ट्रक घाटकोपर से सायन की ओर कचरा लेकर जा रहा था. जब ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी के पास पहुंचा तो चालक का ट्रक से संतुलन हट गया और वह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कुत्ते ने सांडों की लड़ाई को रोका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बीसीसीआई ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया, जानें किसे मिला कितना पैसा
लोकायुक्त ने दिया सिरसा जिला के पूर्व सरपंच से 969384 रुपए की रिकवरी का आदेश, ग्राम सचिव के साथ मिलकर फर्जी बिल बनाकर किया था लाखों का गबन
थरुनाम: रोमांचक थ्रिलर का डिजिटल प्रीमियर
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी अब दिखेगा प्राइवेट स्कूल जैसा माहौल, डिजिटल प्रवेशोत्सव से मिलेगा नया अनुभव