राजस्थान क्राइम: चूरू जिले के सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली. जहां एक व्यक्ति ने बच्चों की शादी की उम्र में शादी करवाने के लिए दलालों को 1 लाख 60 हजार रुपये दे दिए.
राजस्थान क्राइम: राजस्थान के चूरू में सरदारशहर के कच्चा बस स्टैंड पर एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली. जहां गाजूसर निवासी ताराचंद मेघवाल और उसकी बेटी पंजाब निवासी गगन नाम की महिला को अपने साथ घर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन महिला उनके साथ जाने को तैयार नहीं थी.
पिता-बेटी महिला के सामने हाथ जोड़ते रहे और उसके पैर पकड़ते रहे, लेकिन महिला ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया. देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यह सब देखने वालों के लिए एक मजेदार नजारा था. आपको बता दें कि गाजूसर निवासी ताराचंद मेघवाल के दो बेटे और एक बेटी है, जो विवाह योग्य उम्र के हो चुके हैं। ताराचंद मेघवाल की पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। पत्नी की मौत के बाद ताराचंद मेघवाल अपने बच्चों की शादी करवाने की बजाय खुद शादी करने के सपने देखने लगे और आखिरकार दलालों के चंगुल में ऐसे फंसे कि उन्होंने पंजाब की गगन नाम की महिला से 1.6 लाख रुपए में उनकी शादी करवा दी। 20 को शादी की सभी रस्में निभाई गईं, वरमाला भी पहनाई गई, ताराचंद ने उसे मंगलसूत्र भी पहनाया और मांग भी भरी, लेकिन दलालों की चालाकी के कारण किसी भी तरह के कोई दस्तावेज तैयार नहीं किए गए। क्योंकि यह सब दलालों की साजिश थी। जैसा कि ऐसे मामलों में देखा जाता है कि महिला कुछ दिन रहने के बाद अचानक गायब हो जाती है और वापस दलालों के पास चली जाती है और दलाल फिर से किसी और व्यक्ति को फंसाकर उसकी शादी करवा देते हैं और यह सिलसिला चलता रहता है। ताराचंद के साथ भी ऐसा ही हुआ। पंजाब से आई महिला अचानक घर से निकलकर शहर के कच्चा बस स्टैंड पर पहुंच गई। जब इसकी जानकारी ताराचंद को हुई तो उसने भी तुरंत उसका पीछा किया और महिला को पकड़ लिया, लेकिन महिला ताराचंद के साथ जाने को तैयार नहीं हुई।
मौके पर भीड़ जमा हो गई और ताराचंद ने लोगों को बताया कि वह इस महिला को 1 लाख 60 हजार रुपए देकर लाया है। महिला ने कहा कि ताराचंद ने पैसे मुझे नहीं बल्कि दलालों को दिए हैं। मैं अपने घर जाना चाहती हूं। जब मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद ताराचंद और उसकी बेटी ने आखिरकार महिला को गाड़ी में बिठाया और वापस अपने घर ले गए। हालांकि घटना को लेकर थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। क्योंकि लोक लाज के कारण ऐसे मामले थाने तक नहीं पहुंच पाते और दलाल और ऐसी महिलाएं अलग-अलग लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस क्या बोले
डीआरडीओ ने तैयार की लेज़र से ड्रोन को राख करने की टेक्नोलॉजी, भारत चुनिंदा देशों में शामिल
Bank Locker Nominee- बैंक लॉकर नॉमिनी को लेकर दूर हुई चिंता, अब बनाए जा सकेंगे इतने नॉमिनी
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
सोमवार को भूलकर भी यह काम न करें, इससे शिवजी ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार नाराज होगा…